कानपुर । थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि युवक खुद को इलाके का रहने वाला बताया है। वह अकसर पार्क में आ जाता है। रविवार रात वह पार्क में आया था। बेंच पर लेटते ही उसे नींद आ गई।

कानपुर के स्वरुपनगर स्थित रामलीला मैदान में पड़ी बेंच पर रविवार रात एक युवक सो रहा था। सोते समय किसी तरह उसकी गर्दन बेंच में फंस गई। गर्दन निकालने की कोशिश में वह बुरी तरह फंस गया और चीख-पुकार मचाने लगा।

देर रात एक बजे करीब पार्क से आवाजें आती देख इलाके के लोगों ने स्वरूपनगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों संग इंस्पेक्टर राजेश शर्मा और एसआई कवींद्र खटाना पहुंचे। सूझ-बूझ से पुलिसकर्मियों ने युवक की फंसी गर्दन को बेंच से सकुशल निकाला।

थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि युवक खुद को इलाके का रहने वाला बताया है। वह अकसर पार्क में आ जाता है। रविवार रात वह पार्क में आया था। बेंच पर लेटते ही उसे नींद आ गई। करवट बदलते समय किसी तरह वह बेंच के टेक लेने वाले हिस्से के नीचे बनी जगह से नीचे जा गिरा। जिससे उसका शरीर जमीन पर आ गया लेकिन गर्दन बेंच में फंस गई। पुलिस ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद उसे सकुशल बचा लिया। उसकी गर्दन पर मामूली खरोंच आई थी। उसे इलाज दिलाकर घर भेज दिया गया है। फिलहाल वह स्वस्थ्य है।