खेकड़ा। बसी गांव में रास्ते पर लगाई गई सोलर लाइट की बैटरी चोरी कर ली गई। इससे रास्ते पर अंधेरा छा गया। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बसी गांव के प्रधान संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गांव में रास्ते पर प्रकाश के लिए कई जगह सोलर लाइट लगवाईं थीं। 20 जनवरी की रात चोर रामू प्रधान के मकान के बाहर लगी सोलर लाइट की बैटरी चोरी कर ले गए। इसका पता अगले दिन सुबह होने पर चला। उन्होंने पुलिस से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने बड़ागांव चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान शराब तस्कर शाहरुख निवासी रटौल को गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से 40 पव्वे शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।