बागपत, खेकड़ा। केंद्र सरकार के बजट में व्यापारियों और उद्यमियों को राहत दिलाए जाने की मांग को लेकर व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने वित्तमंत्री के नाम 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम पंकज वर्मा को सौंपा।
व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अंकुश जैन समेत अन्य व्यापारियों ने बताया कि आयकर की छूट सीमा 10 लाख रुपये तक और जीएसटी के स्लैब तय किए जाएं। जीएसटी से सजा का प्रावधान समाप्त करने, आयकर देने वालों का 10 लाख रुपये का बीमा दिया जाने, नकद लेनदेन की सीमा एक लाख रुपये करने और बैंक की छुट्टियां कम करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने पर व्यापारियों और उद्यमियों को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर जितेश जैन, राहुल जैन, प्रेमचंद जैन, अमित गुप्ता, गोपाल वर्मा, संदीप कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।