दौराला। पीरपुर गांव निवासी किसान विनय के घर सोमवार को डाक से आयकर विभाग ने नोटिस भेजा। नोटिस में दो फर्मों से 57 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्शाया गया है। नोटिस मिलने के बाद किसान ने आयकर विभाग में संपर्क साधा, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। किसान का आरोप है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित ने थाने व साइबर सेल में तहरीर देकर जांच की मांग की है।
किसान विनय ने बताया कि उसके पास तीन बीघा खेती है, जिसमें वह अपने भाई के साथ मिलकर खेती कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसने पेन कार्ड भी बनवा रखा है और आज तक पेन कार्ड का उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने व बैंक में खाता खुलवाने के लिए उपयोग किया है। बताया कि सोमवार को डाक के माध्यम से उसके घर एक नोटिस आया। नोटिस उसके नाम से था और आयकर विभाग की ओर से भेजा गया था। नोटिस में उसकी दो फर्म दशाईं गई हैं, जबकि उसकी कोई फर्म नहीं है। बताया कि पेन कार्ड के जरिए लगभग 57 करोड़ से अधिक का लेनदेन दर्शाया गया है। उसका बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया है।
नोटिस प्राप्त होने के बाद मंगलवार को पीड़ित किसान आयकर विभाग पहुंचा और अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ। अब, किसान ने दौराला थाने व साइबर सेल में प्रार्थना पत्र देकर धोखाधड़ी होने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की। वहीं, आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार संभवत: किसान के साथ धोखाधड़ी हुई होगी। पीड़ित किसान संबंधित अधिकारियों से जांच करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे सकता है। पूर्व में इस तरह का हापुड़ और नोएडा में भी मामला प्रकाश में आ चुका है।