मुजफ्फरनगर।  जानसठ बाईपास पर मंगलवार रात चोरों ने दीप रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट से हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।

जानसठ बाईपास पर कुलदीप यादव की दीप रोड कैरियर के नाम से ट्रांसपोर्ट है। मंगलवार रात चोर ट्रांसपोर्ट कार्यालय में लगे शीशे तोड़कर अन्दर घुस गए। चोरों ने कार्यालय को बारीकी से खंगाला। वहां बैठ कर खाना पीना भी किया। चोर वहां से इन्वर्टर, बैटरे, स्टार्टर आदि कीमती सामान चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह जब कुलदीप यादव कार्यालय पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। घटना की जानकारी पाकर आसपास के दुकानदार भी मौके पर एकत्र हो गए, उनमें घटना से रोष बन चला। सूचना देने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने अभी तहरीर न आना बताया है।

बता दें कि लगभग दो माह पहले इसी क्षेत्र में एक ही रात में ट्रांसपोर्ट सहित तीन दुकानों में चोरी हुई थी। इन घटनाओं का भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।