नई दिल्ली : अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप शपथ ले चुके हैं। सोमवार को कैपिटल रोटुंडा में भव्य समारोह भी आयोजित हुआ, जिसमें भारत समेत अन्य देशों से मेहमान पहुंचे थे। खास बात है कि भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर को प्रथम पंक्ति में स्थान दिया गया। अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्हें पीछे जाने के लिए कहा गया था। जानते हैं सच्चाई।

समाजवादी पार्टी के नेता यासर शाह समेत कई एक्स यूजर्स ने एक वीडियो पोस्ट किया। करीब 35 सेकंड के इस वीडियो के साथ लिखा गया, ‘जयशंकर को राष्ट्रपति कार्यक्रम में पिछली पंक्ति में खड़े होने के लिए कहा गया और उन्होंने इनकार कर दिया। दुनिया के सबसे लोकतंत्र को वह और कितना शर्मिंदा करेंगे।’ उनके अलावा भी कई यूजर्स ने वीडियो शेयर किए।

अमेरिका के संविधान में JCCIC का जिक्र मिलता है। साल 1901 से लेकर अब तक और अमेरिकी संविधान के 20वें संशोधन के अनुसार, कैपिटल में निर्वाचित राष्ट्रपति और निर्वाचित उपराष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह की जिम्मेदारी JCCIC पर होती है। कमेटी की तरह से पहली बार राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले के शपथ ग्रहण समारोह की योजना तैयार की गई थी।

जयशंकर को लेकर किए जा रहे दावे के साथ जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है, वह 7 घंटे 40 मिनट 55 सेकंड की स्ट्रीमिंग में सिर्फ 3 घंटे 9 मिनट 15 सेकंड तक का है।