शामली।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, गृह जनपद की एक सड़क शहीद के नाम पर करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि।

अब वेस्ट यूपी और हरियाणा के 40 गैंगों के 256 सदस्य एसटीएफ और पुलिस के रडार पर आ गए हैं। स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरोह पर शिकंजा कसा जाएगा। एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकीम काला और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के चार सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद अब वेस्ट यूपी और हरियाणा के बदमाशों के 40 गैंगों के 256 सदस्य रडार पर हैं। उक्त गिरोह शामली के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, करनाल, यमुनानगर, झज्जर आदि जिलों में लूट से लेकर हत्या, चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। संबंधित जिलों की पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों की धरपकड़ को विशेष प्लान तैयार किया गया है। जिन जिन स्थानों पर बदमाशों के ठिकाने हैं, वहां छापामारी कर शिकंजा कसा जाएगा। यही नहीं पुलिस अतिरिक्त सुरक्षा बरतेगी, ताकि खुद का भी बचाव किया जा सके।

एसटीएफ के अधिकरियों के अनुसार, जांच में सामने आया है कि विभिन्न गिरोह के सदस्य खेतों या फिर आसपास के गांवों के बजाय देहरादून, शिमला के विभिन्न स्थानों पर किराए पर कमरा लेकर शरण ले रहे हैं। मुकीम, लॉरेंस और अन्य गिरोह के सदस्य हरियाणा के करनाल, पानीपत में भी शरण लेते हैं। पुलिस ने शरण देने वाले 32 लोगों को चिन्हित किया है, जिन पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।

एसटीएफ के अनुसार, जांच में सामने आया है कि अधिकतर गिरोह के सदस्य लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग करते हैं, ताकि पुलिस को उन पर शक नहीं हो। कुछ बदमाश फर्जी नंबर प्लेट लगाकर भी कारों का संचालन कर रहे हैं।

सुशील, मुकीम काला, लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेडी लूट से लेकर रंगदारी मांगने जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने गिरोह के सरगनाओं समेत कई सदस्यों को सलाखो के पीछे भी पहुंचाया है। मगर सरगना के जेल जाते ही युवा सदस्य गिरोह की कमान संभाल लेते हैं।

बदमाशों के गैंगों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा और यूपी के विभिन्न जिलों की पुलिस से सहयोग मांगा है। विशेष प्लान तैयार कर लिया गया है।