कानपुर : कानपुर आईआईटी छात्रा से शोषण के मामले में पीड़िता ने कहा कि मैंने तो उसकी बेटी को मां की तरह प्यार किया। उसने हर कदम पर धोखा दिया। नवंबर से ठीक सो नहीं पाई हूं। पूरे संस्थान को हमारे प्यार के बारे में जानकारी थी।

मोहसिन ने मुझको पहले प्रपोज किया, उनका आकर्षण इतना था कि मैं मना नहीं कर पाई। दोस्तों ने समझाया था, उम्र में भी बड़े थे, लेकिन उनके ख्याल रखने के स्वभाव ने मुझे बेहद प्रभावित किया। अगर उम्र का फासला 20 साल का भी होता तो भी मना नहीं करती… लेकिन अब लगता है सब झूठ था।

कभी सोचा ही नहीं था कि मोहसिन इतना बड़ा धोखा देंगे, जबकि मैंने तो उनकी बेटी को भी मां की तरह चाहा। उसके लिए शॉपिंग भी करती। शादी के बाद उसे अपने साथ ही रखती। उनके साथ यूएसए सेटेल होने की तैयारी थी। लेकिन, उन्होंने कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।

मैं खुशमिजाज, हंसने, खेलने वाली लड़की थी, अब देश में रहना तो मुश्किल होगा, कहीं न कहीं मेरा नाम, मेरा चेहरा सामने आ ही जाएगा। अकेले ही अब यूएस सेटेल हो जाऊंगी। आईआईटी कानपुर की पीड़ित छात्रा मन की बात रखते ही फफक पड़ी।

पीड़िता ने कहा कि मैं उनका काफी सम्मान करती थी, उन्होंने कभी मुझसे तुम कहकर बात नहीं की। हमने ढेरों प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया। मेरे दोस्तों को मेरे रिश्ते के बारे में पता था, जिनको नहीं पता था, उनको हमारी बॉडी लैंग्वेज देखकर समझ में आ जाता था।

हम अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे। उनकी सुबह गुड मार्निंग माई लव के मैसेज और रात गुड नाइट के मैसेज के साथ होती। अपनी रिलेशनशिप के दौरान एक बार भी यह ख्याल नहीं आया कि मोहसिन मुझे धोखा दे रहे हैं। शुरुआत से ही उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरे पत्नी के साथ रिश्ते खराब हैं, वह मेरा उत्पीड़न करती है।

जल्द ही उसे तलाक देकर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। मैं उनकी बातों में आती ही गई। पीड़िता ने बताया कि 11 नवंबर की रात को मेरे दोस्त ने मोहसिन को अपनी पत्नी के साथ घूमते हुए देखा। जब उसने बताया तो मेरे पैरों तले जमीन निकल गई। मैं उस रात सोई नहीं। इससे पहले उनकी पत्नी के प्रेगनेंट होने की खबर पता चली थी, तब उन्होंने मुझे मैन्यूप्लेट कर लिया था।

यह हर बार का हो गया था। मेरे गिफ्ट किए कपड़े पहनकर अपनी पत्नी के साथ केरल घूमने जाता तो कभी दिल्ली के फाइव स्टार होटल में रुकता। 14 नवंबर को मैंने उससे पूछा तब उन्होंने अपने पत्नी के साथ रिश्ते का सच बता दिया।

मैंने उसे बताया था कि मैं आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही हूं। यह सुनकर वह मुझसे मिलने आया था, लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। अगर दरवाजा खोल देती तो उस दिन भी वह मुझे मैन्युप्लेट कर लेता। वह रोता रहा, लेकिन मैंने मन पक्का कर लिया था।

पीड़िता ने कहा कि जितनी गलती मोहसिन ने की है, उसे उतनी ही सजा मिले। उससे ज्यादा भी न मिले। कोर्ट पर पूरा भरोसा है। उनका जो भी फैसला होगा वह मंजूर होगा। बस एक बार लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती हूं ताकि पता चले कि जितने समय साथ थे, उस दौरान उन्होंने क्या वाकई मुझसे झूठ बोला है।

पीड़िता ने कहा कि पीएचडी में फार्म भरने के दौरान उन्होंने खुद को आईपीएस शो किया, लेकिन अब पता चल रहाहै कि वह पीपीएस अधिकारी है। यहां पर भी उन्होंने झूठ बोला। मोहसिन मुझे अच्छे से जानता है कि न कभी मैं झूठ बोलती और न ही किसी से डरती। उनके आने से पहले मैं कई पुलिस ऑफिसर के साथ काम भी कर रही थी। फिर उन्होंने इतना बडृा गेम खेला।

एसीपी साइबर क्राइम व कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर आईआईटी से पीएचडी कर रही एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में गुरुवार को केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकियां बढ़ाईं। फिर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करते रहे। आला अधिकारियों ने मामले की जांच एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) को दे दी है। साथ ही मोहसिन को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

मूलरूप से लखनऊ के रहने मो. मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर है। 12 दिसंबर 2023 से वह कानपुर में तैनात थे। केस दर्ज होने से पहले तक मोहसिन एसीपी कलक्टरगंज के साथ साइबर क्राइम की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जानकारी के अनुसार, जुलाई 2024 में मोहसिन ने आईआईटी से साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी शुरू की।

पढ़ाई के दौरान एसीपी का संपर्क वहीं पर पीएचडी कर रही पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली दूसरे धर्म की युवती से हुआ। युवती का आरोप है कि मोहसिन ने शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बता नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगे। युवती को जब मोहसिन के शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने इसका विरोध किया। इसपर मोहसिन ने उसे पत्नी से जल्द तलाक होने पर शादी का आश्वासन देकर रिलेशन में जुड़े रहने को कहा।

दो दिन पहले युवती ने मोहसिन की पत्नी से फोन पर संपर्क किया। मोहसिन की पत्नी ने वैवाहिक जीवन अच्छी तरह से चलने की बात कही। सूत्रों के अनुसार जब युवती ने एसीपी से सवाल किया तो एसीपी ने उसके बारे में गलतबयानी शुरू कर दी जिसके बाद उसने पहले आईआईटी प्रबंधन से शिकायत की। फिर गुरुवार दोपहर कल्याणपुर थाने पहुंचकर एसीपी के खिलाफ तहरीर दे दी। अपने ही एसीपी की खिलाफ तहरीर मिलने पर थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों से संपर्क किया और उनके निर्देश पर केस दर्ज कर लिया। अधिकारियों ने पहले तो एसीपी को तत्काल पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया। फिर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने आईआईटी पहुंचकर प्रारंभिक जांच कर उसके बयान दर्ज किए। अब एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व वाली एसआईटी को जांच विस्तृत सौंपी गई है।

पीड़ित छात्रा की तहरीर पर एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही छात्रा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही पूरे मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण में काम करेगी। -हरीश चंदर, एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता घटना के बाद से डिप्रेशन में है। वर्तमान में उसका डॉ. आलोक बाजपेई से चल रहा है। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।