मुज़फ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अहम सीट मुजफ्फरनगर राजनैतिक मयानों में खास स्थान रखती है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक मुजफ्फरनगर में वर्तमान में भाजपा का दबदबा है। इस साल लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मुजफ्फनगर में भी वोट डाले जाएंगे। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तमाम पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है। चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।
बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को यहां से टिकट दिया है जो पहले से यहां से सांसद हैं। ऐसे में अपनी कुर्सी बचाने के लिए वह चुनावी रण में अपना दम दिखा रहे हैं। हरेंद्र मलिक जो खतौली और बघरा से विधायक रह चुके हैं। पहली बार चुनावी मैदान में उतरे बसपा के दारा सिंह प्रजापति इस चुनावी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हुए हैं।
संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर के वर्तमान सांसद हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी के संजीव कुमार बालियान ने 573780 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि आरएलडी के अजीत सिंह के पक्ष में 567254 वोट पड़े। संजीव कुमार बालियान ने 6526 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की।
2014 के मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के डॉक्टर संजीव कुमार बालियान ने 653391 वोटों से जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर बसपा के कादिर राणा रहे जिन्हें 252241 वोट मिले। 2014 में मुजफ्फरनगर में कुल 1107765 पंजीकृत मतदाता थे।