नई दिल्ली: कुछ दिनों से समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर की चपेट में रहा। हालांकि, अब मौसम का मिजाज बदला-बदला दिख रहा। खास तौर से दिल्ली-एनसीआर में रविवार को धूप निकलने से लोगों को बड़ी राहत मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री को पार कर गया। वहीं चर्चा ये भी शुरू हो गई कि क्या अब सर्दी का दौर थम गया है। अगर आप भी ये सोच रहे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मौसम फिर करवट बदलेगा। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर अभी जाने वाला नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में ठंड फिर से बढ़ेगी। वहीं उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तोरविवार को दिनभर खिली धूप के चलते लोगों के चेहरे खिल उठे। सर्दी के सितम से उन्हें बड़ी राहत मिली। पांच सालों बाद राजधानी दिल्ली में जनवरी में ही तापमान 26 डिग्री पहुंच गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक है। इससे पूर्व 21 जनवरी 2019 के राजधानी का तापमान 28.7 डिग्री रहा था। कल यानी सोमवार को भी तापमान ऐसा ही रहेगा। हालांकि, अभी भी रात को और सुबह के समय शीतलहर और गलन लोगों को परेशान कर रही। घने कोहरे की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन में बादलों की आवाजाही बढ़ने के आसार हैं। कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। सर्द हवाएं लोगों की मुश्किलें और बढ़ाएंगीं। मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। जिससे सर्दी का सितम फिर बढ़ने की संभावना है। राजस्थान में भी अगले हफ्ते कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 21-22 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ कश्मीर में भी न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि से निवासियों को ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी क्योंकि घाटी के कई हिस्सों में 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। श्रीनगर में पारा शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो पिछली रात के तापमान (शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे) कम है। मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। अगले 36 घंटों में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।